What is peer to peer Network In Hindi पियर टु पियर नेटवर्क

दो अथवा उससे अधिक ऐसे Computers का नेटवर्क जो कम्युनिकेशन और डाटा शेयर करने के  लिए एक जैसे प्रोग्राम अथवा प्रोग्राम के प्रकार का इस्तेमाल करते हैं। प्रत्येक कंप्यूटर अथवा पियर जिम्मेदारियों के हिसाब  से इसमें एक जैसा समझा जाता है और प्रत्येक उसी तरह काम करता है जैसे कि नेटवर्क में शामिल दूसरे Computer Client/Server Architecture  की तरह यहा एक File Server  की  जरूरत नही होती। हालकी  नेटवर्क उतनी अच्छी तरह काम नही करता जैसे कि क्लाइंट /सर्वर के तहत खासकर भारी लोड के वक्त काम करता है।

पियर टु पियर नेटवर्क Peer to Peer Network (P2P)

Peer to Peer Network (P2P) छोटे माहौल में सबसे अच्छा काम करता है। नेटवर्क के  सभी कंप्यूटरों को व्यक्तिगत प्रशासन और मेंटेनेंस की जरूरत होती है। यदि आपकी दस  से ज्यादा कंप्यूटर आपस में जोड़ने  हों तो पियर टु प्रिया नेटवर्क का प्रयोग  न करें।

पियर टु  पियर नेटवर्क में हर कंप्यूटर में दो लेन की जरुरत होती है इसमें सभी कंप्यूटर सीरीज में जुड़े होते है। यदि बीच का कंप्यूटर बंद है या ख़राब है तो उससे जुड़े कंप्यूटर का पहले वाले कंप्यूटर से Connection  बंद हो जाता है यह नेटवर्क सिर्फ दो कंप्यूटर को आपस में जोड़ने के लिए ठीक होता है। 
 peer to peer Network
 peer to peer Network

रिसोर्स Resource

रिसोर्स में Printer  और Modem  शामिल होते हैं। ये आमतौर पर पियर टु पियर नेटवर्क में एक कंप्यूटर से जुड़े होते हैं। यह कंप्यूटर इनके  प्रयोग को  नेटवर्क के दूसरे कंप्यूटरों से Share करता है।

प्रोग्राम Programs

ज्यादातर Software Applications  जैसे कि Word Processor  और Spreadsheet programs   जो पियर टु  पियर नेटवर्क में इस्तेमाल होते है, प्रत्येक  कंप्यूटर में इंस्टॉल होते हैं। यूजर इनका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में नेटवर्क के दूसरे यूजरों द्वारा तैयार डॉक्यूमेट को देखने और उनपर काम  करने के लिए कर सकता है।

परफॉरमेंस Performance

यदि कंप्यूटर रिसोर्सज का इस्तेमाल करता है तो उसकी परफॉरमेंस प्रभावित हो सकती है। उदाहरण के लिए यदि पियर टु पियर नेटवर्क में एक प्रिंटर  कंप्यूटर से जुड़ा  हुआ है तो  कंप्यूटर हर बार उस समय धीमी गति से कार्य करेगा जब कोई यूजर किसी Document  का Print  निकाल रहा हो। 

इंस्टालेशन Installation 

पियर टु पियर नेटवर्क में सभी कंप्यूटरों में  नेटवर्क Operating System  और सभी एप्लीकेशन  इंस्टॉल होनी चाहिए। नेटवर्क में शामिल प्रत्येक  कंप्यूटर इस तरह सेट  होना चाहिए कि वह अपने आप में खुद पूरी तरह सूचनाओं और रिसोर्सेज तक एक्सेज़ करने के काबिल हो। यूजर को यह सीखना चाहिए कि वह अपने कंप्यूटर की किस तरह Administrate  करे। पियर टु पियर नेटवर्क के लिए आमतौर पर कोई Dedicate System Administrator   नहीं होता।

रिसोर्सज तक एक्सेस करना  Access to Resources

पियर टु पियर नेटवर्क में यदि कंप्यूटर ठीक से काम  नहीं कर रहा है तो अन्य कंप्यूटर उसकी फाइलें और रिसोर्सेज तक एक्सेज नही कर पाएंगे। हालांकि अन्य कंप्यूटरों की फाइलें और रिसोर्सेज इससे प्रभावित नहीं होगी 

सुरक्षा Network Security

पियर टु पियर नेटवर्क में यूजर फाइल  और इनफार्मेशन  को अपने खुद के कंप्यूटर में स्टोर करते हैं। कोई भी अन्य यूजर अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल कर दूसरे यूजर के कंप्यूटर को Files  और Informations तक एक्सेज कर सकता है। इसलिए पियर टु पियर नेटवर्क में इंफोर्मशन कम सुरक्षित रहती हैं।

लागत  Network Cost

जब कम कंप्यूटर एक दूसरे से पियर टु पियर नेटवर्क के जरिए जुड़े होते है तो इसमें लागत  कम आती है लेकिन जैसे जैसे नेटवर्क बढ़ता  जता है, यह महंगा सौदा होता जाता है।


Networking hardware components in hindi


नेटवर्क हार्डवेयर Network Hardware

नेटवर्क हार्डवेयर में वे उपकरण शामिल होते हैं जो एक नेटवर्क में शामिल होते हैं। सभी नेटवकों में कार्य करने के लिए नेटवर्क हार्डवेयर की जरूरत होती है। 

कंप्यूटर Computer

नेटवर्क का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है कंप्यूटरों की आपस में जोड़ना। जब कंप्यूटर जुड़े रहते है तो जो लोग उनका इस्तेमाल करते है वे ज्यादा प्रभावी ढंग से कार्य कर सकते हैं। नेटवर्क में जुड़ने वाले सभी कंप्यूटर एक जैसे हों यह जरूरी नहीं हैं।
उदाहरण के लिए एक नेटवर्क में डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे आई.बी.एम.-Compatible और Macintosh कंप्यूटर, अथवा पोर्टेबल कंप्यूटर जैसे कि Netbook और पर्सनल डिजिटल असिस्टेडै ( PDAs) प्राय शामिल हो सकते हैं।


नेटवर्क इंटरफेस कार्ड Network Interface Card

एक एक्सपैंशन कार्ड अथवा अन्य उपकरण जो कंप्यूटर और अन्य उपकरणों जैसे कि प्रिंटर को नेटवर्क एक्सेस करने की सुविधा मुंहैया कराता है। नेटवर्क इंटरफेस कार्ड, कंप्यूटर और फिजिकल मीडिया जैसे की केबल जिसके माध्यम से ट्रांसमिशन होता है के बीच की भूमिका निभाता है।

कनेक्टर Connector

कनेक्टर एक ऐसा उपकरण है जो दो नेटवर्कों को आपस में जोड़ता है। सबसे आम कनेक्टर है हब, ब्रिज और राऊटर। (Routers, Hub, Switch, Bridge)

Central connector ( Hub, Bridge, switch)
Central connector ( Hub, Bridge, switch)

केबल्स Cables

तारों का समूह अथवा Glass Wire अथवा Flexible Metal। सभी केबल प्लास्टिक अथवा रबर से घिरी होती हैं।
Cables
Ethernet Cables

रिसोर्स Resource

कंप्यूटर सिस्टम अथवा नेटवर्क का कोई भी पार्ट जैसे डिस्क ड्राइव, प्रिंटर अथवा मैमरी जो किसी प्रोग्राम को आवंटित हो सकते है या उस प्रक्रिया को जो चल रही है।

Network Types and Typologies in Hindi


नेटवर्क के प्रकार Networks Types

मुख्य रूप से नेटवर्क तीन प्रकार के होते है। LAN, MAN, WAN  । ये निजी, बिजनेस हाउस और संस्थाओं द्वारा इस्तेमाल होते है। चूकि हर बिजनेस और संस्था की अपनी जरूरत होती है इसलिए हर नेटवर्क अपने आप में यूनीक होता है। 

नेटवर्क का साइज इस बात पर निर्भर करता है कि बिजनेस हाउस अथवा संस्था किस तरह के नेटवर्क इस्तेमाल करना चाहती है। अलग अलग साइज़ के नेटवर्क 'डाटा को अलग अलग तरह से ट्रांसमिट करते हैं।

उदाहरण के लिए एक हजार यूजरों वाली संस्था का नेटवर्क अलग तरह से व्यवस्थित रहता है और उसे घटकों की विविधता की जरूरत होती है जो कि उस नेटवर्क में नहीं होती जिसमें कि केवल   पाच यूजर हो ।

लोकलं एरिया नेटवर्क Local Area Networks


एक इमारत अथवा इमारतो  के समूह. में  ऐसा कंप्यूटर नैटवर्क जिसमें दो या अधिक कंप्यूटर भौतिक रूप से एक दूसरे से जुड़े रहते है लोकल एरिया नेटवर्क कहलाता है। जुड़े हुए कंप्यूटर वर्कस्टेशन कहलाते हैं। इसमें कंप्यूटर एक दूसरे से इसलिए जुड़े रहते है ताकि महंगे  उपकरणों जैसे लेजर प्रिंटर  का संयुक्त रूप से इस्तेमाल कर सके, सर्वर में मौजूद डाटाबेस और एप्लीकेशन  सभी  वर्कस्टेशनों के लिए उपलब्ध हो सकें।
लोकल एरिया नेटवर्कों के पास अपनी characteristics topology जैसे Bus topology, Ring topology या  Star topology  होती है और वे एक साथ अधिक नेटवर्किंग प्रोटोकॉल जैसे Apple , Talk , Ethernet  अथवा 'TCP/IP लागू करते हैं।
Local Area Network (LAN)
Local Area Network (LAN)


 मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (Metropolitan Area Network)

यह एक Hi speed Networks  है जो 200 Mbps (मेगाबिट  प्रति सेकेंड) तक में आवाज, डाटा और इमेज को तेजी से 75 किमी. की  दूरी तक इमारती के कुछ ब्लॉकों अथवा फूरे शहर में ले जा सकता है। ट्रांसमिशन की स्पीड नेटवर्क के आर्किटेक्चर यर आधारित होती है और यह कम दूरी के लिए ज्यादा हो सकती है। मैन जिसमें एक या अधिक लैन यहा तक कि Telecommunications  उपकरण जैसे माइक्रोवेव और सेटेलाइट रिले स्टेशन शामिल रहते है, वाइड एरिया नेटवर्क की तुलना में छोटा होता है लेकिन इसकी स्पीड आमतौर  पर अधिक होती है।
metropolitan area network (MAN)
metropolitan area network (MAN)


 वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Networks )


वैन  एक कंप्यूटर नेटवर्क है जो अपनी लम्बी  दूरी तक कम्युनिकेशन करने की क्षमता के कारण लोकल एरिया नैटवर्क से काफी अलग होता है। इस नेटवर्क में पूरा  देश और बड़ी  बहुराष्ट्रीय  कपनी की  सभी साइटें कवर हो सकती हैं। वैन  का इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क और अन्य नेटवर्कों को  एक दूसरे से जोड़ने के लिए होता है ताकि एक जगह पर बैठा कोई User अपने कंप्यूटर के जरिए दूर  कहीँ बैठे किसी दूसरे यूजर से कम्युनिकैट कर सके । ज्यादातर  वैन किसी संस्था विशेष द्वारा बनाए जाते हैं और निजी होते हैं। अन्य इंटरनेट  सर्विस प्रोवाइडर Internet Service Provider   द्वारा बनाए जाते है और किसी संस्था के लैन को कनेवशन देकर उसे इंटरनेट  से जोड़ते  हैं। कम्युनिकेशन आमतौर पर एक या अधिक राष्ट्रीय  अथवा अंतर्राष्ट्रीय सरकारी इकाइयों द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। 
wide area network (WAN)
wide area network (WAN)

1 comments so far


EmoticonEmoticon

Disqus Shortname

Comments system